अल्मोड़ा

बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब इस गुफा में उतरकर जिला अधिकारी ने इसे विकसित करने का लिया संकल्प.lll

Uttrakhand City news.com जिलाधिकारी गढ़वाल ने किया ऐतिहासिक स्थल देवलगढ़ का स्थलीय निरीक्षण.

देवलगढ़ केव्स (गुफाएं) के नाम से विकसित करने का लिया संकल्प

Uttrakhand City news.com paudi Garhwal

जिलाधिकारी ने गुफा में स्वयं उतरकर किया अवलोकन

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान द्वारा आज जनपद पौड़ी में स्थित ऐतिहासिक स्थल देवलगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा देवलगढ़ को देवलगढ़ केव्स (गुफाएं) के नाम से विकसित करने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगी राज्य कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं अहम फैसले ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पंवार वंश की कुलदेवी राजराजेश्वरी देवी और मां दुर्गा के प्राचीन मंदिर , पंवार वंश के राजाओं के निवास तथा देवलगढ़ की ऐतिहासिक गुफाओं का भी अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले।।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गुफा में स्वयं उतरकर उसका अवलोकन भी किया।

अवलोकन के दौरान उन्होंने कहा कि देवलगढ़ को देवालगढ़ केव्स के नाम से विकसित किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
देवलगढ़ केव्स के निरीक्षण में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, SDRF की टीम, पुरातत्व विभाग पौड़ी की टीम में प्रेमचंद ध्यानी, अनिल नेगी, श्री दिलीप सिंह , श्री विनीत गिरी, श्री संजय नेगी, व रविंद्र नेगी द्वारा जिलाधिकारी गढ़वाल की उपस्थिति में देवलगढ़ का स्तरीय निरीक्षण किया गया।

Ad
To Top