उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर (उत्तराखंड) ईमानदारी की बड़ी मिसाल सड़क पर गिरे 1 लाख 69 क्या कोई वापस कर सकता है. जी हां इस महान व्यक्ति ने पुलिस के पास जाकर किये पैसे जमा. बीमार व्यक्ति को मिलेगी नई जिंदगी।।

राहगीर के साथ मिलकर दून पुलिस ने लौटाई मायूस चेहरे की मुस्कान Uttarakhand City news.com आज थोड़े से रुपए को लेकर जहां आपसी लड़ाई झगड़ा सड़कों पर आ जाता है वहीं कुछ ऐसे ईमानदार लोग भी हैं जिनकी ईमानदारी की चर्चा आने वाली पीढ़ियां करती रहेगी सहसपुर के एक ईमानदार युवक के बदौलत ही जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे एक व्यक्ति को फिर नया जीवनदान मिलेगा

रास्ते से पडे मिले 01 लाख 69 हजार रूपयो को एक राहगीर द्वारा दून पुलिस की सहायता से उसके मालिक को ढूंढकर किया उनके सुपुर्द ।

व्यक्ति द्वारा दिल्ली में एडमिट अपने बीमार रिश्तेदार के ईलाज के लिये किया था रूपये का इन्तेजाम।

खोए रूपये वापस मिलने पर व्यक्ति द्वारा उक्त राहगीर व दून पुलिस के जताया आभार

सहसपुर: (Dehradun) Uttrakhand City news.com शुक्रवार को एक व्यक्ति सुरेश कुमार पुत्र श्री देशराज निवासी ग्राम लांघा रोड, छरबा,थाना सहसपुर देहरादून ने थाना सहसपुर पर आकर एक अखबार में लिपटे 01 लाख 69 हजार रूपए पुलिस के सुपुर्द करते हुए बताया कि उन्हें यह रूपये लांघा रोड पर सड़क पर गिरे मिले हैं । सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा आस-पास पूछताछ करते हुए तथा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए रूपयों के असली मालिक के विषय में जानकारी की तो उक्त धनराशि श्री वसीम अली पुत्र श्री असगर अली निवासी ग्राम ढाकी पोस्ट सहसपुर देहरादून का होना ज्ञात हुआ, जिनसे सम्पर्क स्थापित करते हुए पुलिस द्वारा उक्त राहगीर व्यक्ति के माध्यम से उन्हें उनकी खोई हुई पूरी धनराशि सुपुर्द की गयी। पूछताछ में वसीम अली द्वारा बताया गया कि उनके एक रिश्तेदार गम्भीर रूप से बीमार हैं, जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनके इलाज के लिये ही अपने रिश्तेदारो से उन्होंने उक्त धनराशि की व्यवस्था की थी। लेकिन अपने घर वापस आते समय भूलवश वो पैसे उनसे रास्ते में गिर गये, जिस कारण वे बहुत ज्यादा परेशान थे तथा उन्हें उनके बीमार रिश्तेदार का इलाज कराया जाना भी सम्भव नहीं लग रहा था। किन्तु उक्त राहगीर व्यक्ति तथा दून पुलिस की तत्परता एवं ईमानदारी से उनकी खोई धनराशि उन्हे वापस मिल गयी। उक्त व्यक्ति द्वारा उनकी खोई हुई धनराशि को दून पुलिस की सहायता से उन्हें वापस देकर उनकी व उनके बीमार रिश्तेदार के परिवार की जो सहायता की है उसके लिये वे उक्त व्यक्ति तथा दून पुलिस के सदैव ऋणि रहेंगे। उनके द्वारा उक्त व्यक्ति की ईमानदारी तथा दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Ad
To Top