उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन जनपदों में बहुत भारी बरसात की चेतावनी. देखें तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान [अभी-अभी] ।।

देहरादून-: उत्तराखंड सिटी न्यूज़ -:मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के नैनीताम, उधमसिंह नगर, चम्पावत, के कुछ स्थानों में हल्की से पिथौरागढ़, अल्मोडा में बागेश्वर जनपद में मध्यम वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने। वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके अलावा राज्यके अन्य जनपदों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब पहाड़ों से ऐसे रुकेगा पलायन, हुई शुरुआत।।


कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि । कच्चे असुरक्षित मकानों में हल्के से मध्यम नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने हल्के से मध्यम भूस्खलन एवं च‌ट्टान गिरने के कारण सड़को राजमार्गों में अवरोध कटाव
कहीं-कहीं बरसाती नालों में अचानक जल वृ‌द्धि होने से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति हो सकती है । मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आकाशीय बिजनी चमकने के समय घर के अन्दर रहे, खिडकियों और दरवाजे बंद रखें, तथा भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्जन आकाशीय बिजली के दौरान पक्के मकानों में शरण ले, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने पिछले तीन घंटा में Gular Bhoj: 47. 5mm, Haldwani 38mm, Nainital(Jeolikot)_Kvk: 37mm. Kaladhungi 32mm, Bhimtal: 31mm, Rudrapur(Ukg): 30.5mm. Chorgalia: 27mm, Sultanpur Patti: 18.5mm, Nainital: 15.5mm, Jainti: 13mm, Ramnagar: 12.5mm, Kashipur Aws400: 12mm, Sitlakhet: 11.5mm, Matela_Kvk mm, Takula 10mm, Kanda 10mm, Lohaghat: 10mm, Almora मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है ।

Ad
To Top