उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)कल भी रहेगी स्कूलों में छुट्टी. खराब मौसम के चलते DM ने दिए निर्देश।।

आदेश

भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 04 जुलाई, 2024 को अपरान्ह 02:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 05.07.2024 एवं दिनांक 06.07.2024 को जनपद नैनीताल में कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 05.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। उत्तराखंड सिटीन्यूज़ नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) मौसम विभाग का यलो अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जाने देश भर का मौसम हाल।।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी / एलर्ट को देखते हुए दिनांक 05.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट. अध्यादेश को मिली मंजूरी।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

दिनांक-04 जुजाई, 2024

ह०- जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह वही हाई स्कूल के 157 टॉपर है जिन्हें सीएम धामी ने भारत दर्शन यात्रा शैक्षिक भ्रमण पर किया रवना।

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल दूरभाष सं0: 05942-231178/231179/231181 ई-मेल: नैनीताल समाचार

Ad
To Top