:: आदेश ::
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2014 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ में दिनांक 02.07.2024 से 04.07.2024 तक जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी तथा कुछ जगहों पर बहुत वर्षा, कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 02.07.2024 (मंगलवार) को जनपद पिथौरागढ़ में संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पिथौरागढ़ समस्त शैक्षिक संस्थानों व ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
(रीना जोशी) जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ ।
कार्यालय जिलाधिकारी, पिथौरागढ़। पत्रांक 884/तेरह-आ०प्र० / अवकाश/2023-24, दिनांक 1 जुलाई 2024 प्रतिलिपि – निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
- समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद, पिथौरागढ़ ।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़।
- जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक / माध्यमिक, जनपद पिथौरागढ़।
- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद पिथौरागढ़।
- जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी, पिथौरागढ़।
- जिला सूचना अधिकारी, पिथौरागढ़।
- कार्यालय प्रति।
l (रीना जोशी)
जिलाधिकारी, पिथौरागढ़।