उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) पहली बरसात में गंगा में तैरने लगी कारें।।

हरिद्वार में तेज बारिश से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया। कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किये थे, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) थूक कर बेच रहे थे चाय. दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार . देखें वीडियो।।

खामियाजा आज लोगों को भुगतना पड़ा घटना की सूचना

मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तथा एसडीआरएफ भी पहुंची।
पहाड़ों में हो रही बरसात एवं अचानक हुई भारी बरसात के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा में यह चयनित अभ्यर्थियों ने की सीएम धामी से मुलाकात, सीएम ने अभ्यर्थियों से कही बड़ी बात।

बीच जनपद हरिद्वार में खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती नाले के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन बह कर गंगा नदी में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा नदी में फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है। हरिद्वार न्यूज़

To Top