उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) रात के अंधेरे में कर रहे थे अवैध खनन.पुलिस की छापेमारी में वाहन सीज ।।

Uttarakhand city news अवैध खनन में लिप्त एक वाहन को चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत ने सीज कर उप जिलाधिकारी चम्पावत को रिपोर्ट की है। बीते रोज जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी, कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 श्री निर्मल सिंह लटवाल, चौकी प्रभारी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी चल्थी क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया ।
अभियान के दौरान अवैध रूप से खनन कर रहे वाहन संख्या UK03CA-5666 को अवैध खनन* करने हुए पकड़े जाने पर उक्त वाहन को सीज किया गया है। उक्त संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उपजिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित की जा रही है।

Ad
To Top
-->