उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) और हो गया हादसा.गहरी खाई में बाइक सहित गिरे दो युवक।

Uttarakhand City news com गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पौड़ी पुलिस बनी संकट मोचन. घायल अवस्था में निकाल कर दोनों को पहुंचाया अस्पताल।
बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में जा गिरे घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में इस दिन से होगी सेना भर्ती.यह युवा ले सकते हैं भाग.देखें पूरी अपडेट।।


बुधवार को रात्रि लगभग 11.15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से थाना श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि उफल्डा में सिचाई विभाग ऑफिस के सामने मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति जो सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गये हैं, तथा जिनकी काफी चिल्लाने की आवाजे आ रही है। बिना समय गवांये इस सूचना पर तत्काल श्रीनगर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर देखने से पता चला कि एक बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर हैं, जहां जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व रस्सी तथा टॉर्च के सहारे दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल के पास पहुंचे जहां पर दोनों व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दोनों व्यक्ति (सूरज व नितिन) कीर्तिनगर की तरफ से चमोली की तरफ जा रहे थे रात के समय सड़क में तीव्र मोड होने के कारण पता नहीं चला और मोटरसाइकिल पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में गिरकर नदी के पास छिटक गये थे। पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा,
उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट कांस्टेबल चालक नरेश फर्त्याल आदि थे। श्रीनगर न्यूज़

Ad
To Top