उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब विश्वविद्यालय परिसर मे टहलता मिला टस्कर हाथी ।।

Uttarakhand city news Haridwar -: विश्वविद्यालय में टस्कर हाथी के आने से हड़कंप मच गया आनंद फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे घटना हरिद्वार की बताई जाती है जहां अब हाथी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में आने लगे हैं शुक्रवार सुबह सवेरे एक टस्कर हाथी जंगल से निकलकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) केरल के वन मंत्री 15 सदस्य टीम के साथ पहुंचे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क. जाना हाल।।


विश्वविद्यालय परिसर में हाथी आने से अफरा तफरी मच गई। गुरुकुल परिसर में टहल रहे लोगों ने जैसे तैसे करके भाग कर अपनी जान बचाई। काफी देर तक हाथी, परिसर में चहलकदमी करता रहा।

गौरततलब है कि अभी तक हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में ही हाथियों के झुंड दिखाई दे रहे थे। मगर अब हाथी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का रुख भी करने लगे हैं। विश्वविद्यालय परिसर में हाथी आने से दहशत का माहौल है, क्योंकि बड़ी संख्या में यहां पर छात्र पढ़ते हैं। वन विभाग इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि हाथियों को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जैसे ही हाथी आबादी में आते हैं, टीम द्वारा उन्हें फिर से जंगल में खदेड़ा जाता है।

Ad
To Top