उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब महिलाएं भी खोल सकेंगी सस्ता गल्ला की दुकानें. होगा समस्याओं का निराकरण-: रेखा आर्य ।।

Uttarakhand city news Haridwar हरिद्वार में प्रदेश भर के सरकारी सस्ता गल्ला व्यापारियों का एक प्रादेशिक सम्मेलन आज हरिद्वार में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाग लिया राशन विक्रेताओं ने कैबिनेट मंत्री के सामने अपनी मांगों को रखा जिसमें प्रमुख रूप से उनके काफी समय से लंबित चल आ रहे लाभांश का भुगतान करने तथा उनके द्वारा बेचे जाने वाले राशन के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उधमसिंह नगर) पंतनगर एयरपोर्ट को मिली 525 एकड़ भूमि. जल्द होगा एयरपोर्ट का विस्तार ।।

लाभांश का भुगतान ऑनलाइन करने तथा राशन डीलरों का बीमा करवाने जैसी समस्याओं को मंत्री के सामने रखा जिस पर कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ला व्यापारियों के सम्मेलन में पदाधिकारी ने जो जायज मांगे रखी हैं उनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा उन्होंने घोषणा की जल्द ही महिलाओं को भी सस्ता गल्ला व्यापार से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर होकर सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सके और गरीबों को राशन बांटने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार के अभियान में सहयोग कर सके ।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की घोषणा के बाद जहां ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए वहीं महिलाओं ने भी उनकी घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वह भी गरीबों को मुफ्त राशन बांटने के अभियान में जहां सहभागिता निभा सकेगी वही सस्ता गला व्यवहार से जुड़कर आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगी ।

Ad
To Top