उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024
एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्याः: A-5/DR/ S.I. /E-5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 के सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 फरवरी, 2024 तक आमंत्रित किये गये थे। प्रश्नगत परीक्षा हेतु शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 जून, 2024 से पुलिस विभाग द्वारा कराया जाना प्रस्तावित था।
उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि वर्तमान में बढती हुयी गर्मी एवं चारधाम यात्रा के दृष्टिगत शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 20 जून, 2024 के स्थान पर दिनांक 02 सितम्बर, 2024 से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अतः अभ्यर्थी उक्तानुसार अवगत होने का कष्ट करें।
-Sd-
(गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।