Uttarakhand city news Nainital
सामुदायिक सहभागिता को परिणामोन्मुखी बनाए जाने हेतु नैनीताल जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में 12 सदस्यीय महिला प्रेरक समूह का गठन किया जाएगा।
इस समूह में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से तीन महिला सदस्यों, जोकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की माता, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से होंगी, को शामिल किया जाएगा।
इनके अलावा समूह में सम्बंधित ग्राम सभा के महिला मंगल दल की दो सदस्य, निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) तथा स्वंय सहायता समूह से जुड़ी 6 महिला सदस्य भी शामिल होंगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नैनीताल पीएल टम्टा ने जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया है।
