Uttrakhand City news.com Dehradun भारत सरकार ने 1424 ग्राम पंचायतों को टीबी से मुक्त घोषित कर दिया है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य से टीबी को खत्म करने की दिशा में सरकार सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है।
रावत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य में टीबी मुक्त पंचायत अभियान संचालित है। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के बाद, केंद्र सरकार ने 1,424 ग्राम पंचायतों के तहत 3,200 गांवों को टीबी से मुक्त घोषित किया है। आगे बताते हुए रावत ने कहा कि ग्राम पंचायतें-अल्मोड़ा की 115, बागेश्वर की 76, चमोली की 115, देहरादून की 187, हरिद्वार की 18, नैनीताल की 124, पौडी की 297, पिथौरागढ की 124, रूद्रप्रयाग की 44, टिहरी की 144, उधम की 117 सिंह नगर और ऊधम सिंह नगर के 23 को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
मंत्री ने कहा कि जल्द ही जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जहां इन पंचायतों को टीबी मुक्त होने का प्रमाणपत्र सौंपा जायेगा.
मंत्री ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2023 को वाराणसी में की थी