उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) नाबालिक के साथ दुराचार, पुलिस ने की यह कार्रवाई।

Ad

Uttarakhand city news पुलिस की त्वरित कार्यवाही – दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में पहुंचाया कानून के शिकंजे में पकड़े गए युवक की पहचान अभिषेक नेगी (उम्र 21 वर्ष) पुत्र बालम सिंह, निवासी- खण्डूली,डुँगरीखाल पाबौ,जिला- पौडी गढवाल के रूप में हुई है पुलिस ने वभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पौड़ी गढ़वाल

तीन जुलाई को कोतवाली पौड़ी में एक गंभीर मामला प्रकाश में आया, पाबौ के स्थानीय निवासी ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बहन के साथ अभिषेक नेगी, निवासी खण्डुली गांव, द्वारा दुष्कर्म किया गया है। शिकायत मिलते ही पौड़ी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना देरी किये कार्यवाही प्रारंभ की इस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी द्वारा तत्काल मु0अ0सं0- 39/2025, धारा 65(1) BNS व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) एसटीएफ ने बिहार में पकड़ा बलात्कारी ।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह ने मामले की संवेदनशीलता और नाबालिग बालिका के दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इन निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पौड़ी श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण और प्रभारी कोतवाली पौड़ी श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में एक अनुभवी पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मामले में गहन छानबीन शुरू की गई, उक्त प्रकरण में तथ्यों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही, कुशल पतारसी – सुरागरसी व अथक प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी अभिषेक नेगी को 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.है पद 4050 दो दिन में नामांकन पत्र बिके 4060 ।।


पंजीकृत अभीयोग
मु0अ0सं0- 39/2025, धारा- 65(1) बी0एन0एस0 व 5/6 पोक्सो एक्ट।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक हेमलता सेमवाल
  2. मुख्य आरक्षी 207 दलीप सिंह
  3. आरक्षी 183 आशुतोष रावत
To Top