उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मन्दिर, ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज के जन्मदिन पर होंगे यह कार्यक्रम ।।

Uttarakhand city news Haldwani कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं के समीप बेरीपड़ाव स्थित अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में 25 दिसंबर को बड़ा आयोजन होगा।
अष्टादस महालक्ष्मी मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज ने बताया कि अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मन्दिर, बेरीपड़ाव हल्द्वानी में ब्रहमलीन महामण्डलेश्वर श्री स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज का जन्म दिवस समारोह एवं विशाल भण्डारा शनिवार 25 जनवरी को मनाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड‌) भूकंप को लेकर डीएम ने जारी किए निर्देश, आपदा-प्रबंधन एजेंसियां रहे अलर्टमोड पर ।।


उन्होंने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से अनुरोध किया कि इस परम पावन अवसर पर सपरिवार, इष्टमित्रों सहित उपस्थिति होकर गुरुचरणों के अनुरागी बनें । जिससें आपके जीवन में कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस दिन श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की होगी घोषणा.

शनिवार 25 जनवरी को सुबह शिव रूद्राभिषेक (शिव पूजन) प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक

संगीतमय सुन्दरकाण्ड.. … प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस आरआरबी. PAC.आरक्षी के 2000 रिक्त पदों के लिए जारी की अब यह अपडेट ।।

गुरु पूजन……… प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक

विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण.. .. दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।

Ad
To Top
-->