उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मन्दिर, ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज के जन्मदिन पर होंगे यह कार्यक्रम ।।

Uttarakhand city news Haldwani कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं के समीप बेरीपड़ाव स्थित अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में 25 दिसंबर को बड़ा आयोजन होगा।
अष्टादस महालक्ष्मी मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज ने बताया कि अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मन्दिर, बेरीपड़ाव हल्द्वानी में ब्रहमलीन महामण्डलेश्वर श्री स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज का जन्म दिवस समारोह एवं विशाल भण्डारा शनिवार 25 जनवरी को मनाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) सीएम धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण।


उन्होंने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से अनुरोध किया कि इस परम पावन अवसर पर सपरिवार, इष्टमित्रों सहित उपस्थिति होकर गुरुचरणों के अनुरागी बनें । जिससें आपके जीवन में कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) गुलदार की खाल, और चार वन्य जीव तस्कर ।।

शनिवार 25 जनवरी को सुबह शिव रूद्राभिषेक (शिव पूजन) प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक

संगीतमय सुन्दरकाण्ड.. … प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक

यह भी पढ़ें 👉  मेरा भारत, मेरा वोट' संदेश के साथ प्रदेश में निकाली गईं पदयात्राएं और साइकिल रैली ।।

गुरु पूजन……… प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक

विशाल भण्डारा एवं प्रसाद वितरण.. .. दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।

Ad Ad
To Top