सचिव पंचायतीराज उत्तराखण्ड शासन देहरादून की अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि क्षेत्र पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2019 के उपरात जनपद के समस्त क्षेत्र पंचायतों की प्रथम बैठक दिनांक 30.11.2019 को सम्पादित होने के फलस्वरूप क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल उनकी प्रथम बैठक की तिथि से पांच वर्ष की अवधि दिनांक 29. 11.2024 को समाप्त हो जायेगा। उत्तराखण्ड राज्य में क्षेत्र पंचायतों के सामान्य निर्वाचन उनके कार्यकाल के अवसान से पूर्व अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण कराया जाना साध्य नहीं है।
उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम-2016 (यथा संशोधित उत्तराखण्ड पंचायतीराज (संशोधन) अधिनियम 2020) की धारा-130 की उपधारा 6 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए मैं विनोद गोस्वामी, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल समाप्त (दिनांक 2911.2024) होने पर क्षेत्र पंचायतों में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि अथवा नई क्षेत्र पंचायतों के गठन तक जो भी पहले हो, से 6 माह से अनधिक अवधि के लिए जनपद के
उपजिलाधिकारियों को क्षेत्र पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से प्रशासक नियुक्त करता हूँ। जिनमें श्रेष्ठ गुनसोला, उपजिलाधिकारी, मुनस्यारी को विकासखंड मुनस्यारी एवम बेरीनाग का प्रशासक बनाया गया है, यशवीर सिंह उपजिलाधिकारी,पिथौरागढ को पिथौरागढ़ (विण),गंगोलीहाट
एवम् मूनाकोट का प्रशासक, खुशबू, उपजिलाधिकारी, डीडीहाट को विकासखंड कनालीछीना,डीडीहाट का प्रशासक व मनजीत सिंह, उपजिलाधिकारी, धारचूला को विकासखंड धारचूला का प्रशासक बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र पंचायत में तैनात प्रशासकों / उप जिलाधिकारियों को आदेशित किया जाता है, कि नियत तिथि को क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख से प्रशासक पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए चार्ज सूची की दो प्रतियां जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। संबंधित नियुक्त किये गये प्रशासक द्वारा सामान्य रूटीन कार्यों का ही निर्वहन किया जायेगा तथा नीतिगत निर्णय नहीं लिये जायेंगे। पिथौरागढ़ न्यूज़