उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) नैनीताल में मौसम व सड़कों की स्थिति: एक राज्य मार्ग व दस ग्रामीण मार्ग बाधित।।

नैनीताल में मौसम व सड़कों की स्थिति: एक राज्य मार्ग व 10 ग्रामीण मार्ग बाधित

नैनीताल। जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि कई क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में एक राज्य मार्ग व 10 ग्रामीण मार्ग फिलहाल बंद पड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पुरानी दिल्ली यमुना ब्रिज बन्द, उत्तराखंड आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट. संपर्क क्रांति, रानीखेत एक्सप्रेस. हरिद्वार एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेन प्रभावित ।।

कौन-कौन से मार्ग बंद हैं

  • राज्य मार्ग-62 3 सितम्बर से बंद है।
  • ग्रामीण मार्गों में हरतपा-हली, रिची बिल्लेख-दिग्थरी, खैरना-बेतालघाट-रोपा, भुजियाघाट-सूर्या गाँव, गर्जिया-घुघतीधारी-बेतालघाट ओड़ाखान, पदमपुरी-सुवाकोट, हरीशताल, अमजड-मिडार, बालिक-सुनकोट, कश्यालेख-परवरा और अलचौना-टांडा शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अधिकतर मार्गों के आज खुलने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती. इस दिन।।

अन्य स्थिति

  • रामनगर तहसील के चुकुम क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है।
  • चोरगलिया क्षेत्र में रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात प्रभावित है।
  • अब तक जिले में वर्षा जनित घटनाओं से 2 जनहानि, 142 आंशिक भवन क्षति, 10 तीक्ष्ण भवन क्षति, 5 बड़े पशु व 1201 कुक्कुट की मौत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)अब नैनीताल जिले में स्कूलों में छुट्टी.बच्चों की बल्ले बल्ले ।।

आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Ad Ad Ad Ad
To Top