उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन कि आई बड़ी अपडेट.चलेगी परिवर्तित मार्ग से।।

यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे किशनगढ़-मंडावरिया स्टेशनों के मध्य सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं परिवर्तित मार्ग पर ठहराव निम्नवत् किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-

  • काठगोदाम से 08 एवं 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा-अजमेर- मारवाड़-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • जैसलमेर से 09 एवं 16 जून, 2024 को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलायी जायेगी।
    परिवर्तित मार्ग पर गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव-
  • काठगोदाम से 08 एवं 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग के नारनौल, नीम का थाना, रिंगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना तथा मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
  • जैसलमेर से 09 एवं 16 जून, 2024 तक चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग के मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रिंगस,नीम का थाना तथा नारनौल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
To Top