Uttarakhand city news जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा नैनीताल ने समस्त उप शिक्षा अधिकारी, को पत्र लिखकर आर्थिक रूप से कमजोर व मेघावी आठवीं की छात्राओं को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा साइकिल दिए जाने की योजना का संज्ञान लेते हुऐ अधिकारियों से छात्राओं की लिस्ट मुहैया करने के निर्देश दिए हैं।
पत्र में कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से कक्षा 8 में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु मेद्यावी छात्राओं को साईकिल उपलब्ध कराने की योजना प्रस्तावित की गयी है। इस योजना का जरूरतमंद छात्राओं को लाभ मिले इसके लिए अपने विकास खण्ड के विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 8 में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी छात्राओं की सूची एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराये जिससे इस योजना का लाभ जरूरतमंद छात्राओं को मिल सके।। नैनीताल न्यूज़