उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)टनकपुर से मथुरा कैंट तक स्पेशल ट्रेन. यात्रियों को होगा फायदा।।

टनकपुर-: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 31 दिसम्बर, 2024 तक

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद(उत्तराखंड)कार खाई में गिरी. दो की मौत।।

किया गया था। अब इस एक्सप्रेस ट्रेन को आगे विस्तार करते हुए इस अवधि तक 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक मथुरा कैंट स्टेशन तक चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को अधिक फायदा होगा ।
वही अब यह ट्रेन- 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक मथुरा कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी।

To Top