उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)बिहार और राजस्थान के लिए स्पेशल ग्रीष्म कालीन ट्रेन,उत्तराखंड के यात्री यहां से कर सकते हैं यात्रा की शुरुआत।।

रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां ग्रीष्मकालीन पर्यटन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है जिसके तहत गाड़ी संख्या 04707 / 04708 ( बीकानेर – दरभंगा – बीकानेर गाड़ी संख्या 04707 / 04708 ( बीकानेर – दरभंगा – बीकानेर दरभंगा स्पेशल कुल दो फेरों के लिए संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किये चौकी प्रभारीयों के कार्य क्षेत्र में बदलाव. अच्छा काम करने पर दो अपर उप निरीक्षकों को भी चार्ज.देखें आदेश ।।

गाड़ी संख्या 04707 – बीकानेर से संचालन ( दिन रविवार ) :- दिनांक 14.04.2024 एवं 21.04.24 = कुल 02 फेरे तथा
गाड़ी संख्या 04708 दरभंगा से ( दिन सोमवार ): दिनांक 15.04.2024 एवं 22.04.24 = कुल 02 फेरे होंगे जिसमें
कुल कोच वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच -2 कोच , वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच -4 कोच , स्लीपर कोच -12कोच , सामान्य कोच -2कोच , एसएलआर-2 कोच = कुल 22 कोच होंगे ।

Ad
To Top