उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) रामलीला में हत्या से सनसनी, आरोपी फरार।।

हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है यहां रामलीला मंचन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है हादसे में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस का हमला पहुंच गया है बताया जाता है इस बीच हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।
घटना कमलुवागांजा क्षेत्र की बताई जाती है जहां पर रामलीला मंचन के दौरान भाई ने अपने ही भाई को गोली मार कर हत्या कर दी, इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर रामलीला में मौजूद लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक पेशे से वकील है, जिसका नाम उमेश नैनवाल है। गोली मारने वाला उन्ही का भाई दिनेश नैनवाल है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते यह हादसा हुआ है। दोनो चचेरे भाई हैं। गोली मारने के बाद आरोपी दिनेश नैनवाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई तथा जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Ad
To Top