उत्तरकाशी

बड़ी खबर(काठगोदाम) लखनऊ से निकाला था ट्यूशन पढ़ने.काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मिला किशोर. जीआरपी ने किया परिजनों को सुपुर्द ।।

काठगोदाम -: लखनऊ अलीगंज में घर से ट्यूशन को निकाला किशोर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए मिला जहां ड्यूटी पर तैनात जीआरपी की नजर किशोर पर पड़ी तो पूछताछ के बाद वह अपने साथ थाने ले आई।
बताया जाता है कि शुक्रवार को रेलवे स्टेशन काठगोदाम के प्लेटफार्म नंबर एक पर ड्यूटी के दौरान उप निरीक्षक आनंद गिरी व कांस्टेबल पुष्पेंद्र को एक बालक उम्र लगभग- 16 वर्ष निवासी- अलीगंज लखनऊ, उत्तर प्रदेश भटकता हुआ मिला, उक्त बालक को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर महिला कांस्टेबल सरस्वती की निगरानी में महिला हेल्पडेस्क में बैठाया गया। पूछताछ के बाद उक्त किशोर के परिजनों से संपर्क कर किशोर के पिता से बात की गई उन्होंने बताया कि 05 अक्टूबर को हमारा बेटा ट्यूशन गया था तब से घर वापस नहीं आया तत्पश्चात उक्त बालक के पिता सूचना के बाद अलीगंज थाने में तैनात कांस्टेबल मिंटू काठगोदाम जीआरपी थाने पहुंचे इसके बाद किशोर को उसके पिता व कांस्टेबल मिंटू को सकुशल सुपुर्द कर कर दिया।
किशोर के पिता द्वारा अपने पुत्र को सकुशल मिलने पर उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया ।

To Top