उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं)सेंचुरी मिल के 41वें स्थापना दिवस पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल — “जश्न-ए-सेंचुरी” में झूम उठा शहर ।।

सेंचुरी मिल के 41वें स्थापना दिवस पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल — “जश्न-ए-सेंचुरी” में झूम उठा लालकुआं

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल का 41वां स्थापना दिवस इस बार यादगार बन गया, जब हरियाणवी डांसिंग क्वीन और बॉलीवुड अभिनेत्री सपना चौधरी ने मंच पर कदम रखते ही माहौल में जोश भर दिया।
स्टाफ कॉलोनी ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में सपना चौधरी के गीतों और डांस प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(उत्तराखंड) तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान,बढ़ेगी ठंड,

जश्न-ए-सेंचुरी 2025” थीम के तहत आयोजित इस समारोह में पूरा सेंचुरी परिवार एक साथ उमड़ा। मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने मंच से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा —

“सेंचुरी सिर्फ एक उद्योग नहीं, बल्कि एक परिवार है। बीते 41 वर्षों में हमने उत्पादन, गुणवत्ता और नवाचार में जो ऊंचाइयां हासिल की हैं, वह हमारे कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमारा उद्देश्य सिर्फ औद्योगिक प्रगति नहीं, बल्कि हर कर्मचारी की सामाजिक और आर्थिक उन्नति भी है।”

कार्यक्रम के दौरान सपना चौधरी ने अपने मशहूर गीतों — ‘तेरी आंखिया का यो काजल’, ‘घुंघरू’ और ‘चढ़ के शहर दी गली’ — पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। उनके स्टेज पर आते ही मैदान तालियों, सीटियों और उत्साह के शोर से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)नदियां खुली नहीं.अवैध खनन चालू. पुलिस की कार्रवाई, ट्रैक्टर सीज ।।

स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। रंग-बिरंगी लाइटों, संगीत और झूमते दर्शकों के बीच लालकुआं का सेंचुरी परिसर एक महोत्सव में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सेंट जोसेफ अकादमी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया चेक ।।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी प्रणव शर्मा, महेंद्र कुमार हरित, परितोष राय, उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा, संजय यादव, एस.के. बाजपेयी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top