उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (रुद्रपुर) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास ।।

Ad

रुद्रपुर-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इसके बाद गृह मंत्री रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग के अवसर पर आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

निवेश उत्सव के दौरान गृह मंत्री शाह ने विभिन्न विभागों की 1165.4 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की जनता और औद्योगिक क्षेत्र के लिए कई अहम घोषणाएं कीं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) इस तरह से मनाया गया स्कूल में हरेला पर्व।।

गृह मंत्री ने सिडकुल और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से बनने वाले दो कामकाजी महिला छात्रावासों का शिलान्यास किया। इसके अलावा रुद्रपुर के गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण और 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ रुपये की लागत से 108 टाइप-द्वितीय आवासों के निर्माण कार्य की भी नींव रखी गई।

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री ने जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें शामिल हैं:

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती,ऐसे करें आवेदन ।।

हरिद्वार में 40वीं वाहिनी पीएसी में आवासीय भवनों का निर्माण

रुद्रपुर में एनएच-87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण

नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग

चंपावत में मल्टीलेवल पार्किंग और वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स

टनकपुर में पेयजल आपूर्ति परियोजना

हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन व बस टर्मिनल निर्माण कार्य

हल्द्वानी में वर्षा जल प्रबंधन और सड़क निर्माण परियोजनाएं

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण घोटाला.सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश ।।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों को अनुकूल वातावरण देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह निवेश उत्सव राज्य के आर्थिक विकास को नई दिशा देगा और उत्तराखंड को औद्योगिक रूप से सशक्त बनाएगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है और उत्तराखंड इसके लिए एक आदर्श राज्य बनकर उभरेगा।

To Top