उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(रुद्रपुर)संजय वन बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केद्र ।।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने आज पर्यटन की दृष्टि से उनके ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बनाए जा रहे संजय वन का स्थलीय औचक निरीक्षण किया। श्री भट्ट ने देखा कि संजय वन में सुबह से ही पर्यटकों और छोटे बच्चों की चहल-पहल है। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से संजय वन के सौंदर्यकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं की लिए किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली। श्री भट्ट ने अधिकारियों को कुमाऊनी शैली में बनने वाले संजय वन के मुख्य द्वार के जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए। श्री भट्ट ने बताया कि संजय वन का शीघ्र मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 508 करोड की धनराशि का अनुमोदन

शुक्रवार की सुबह अचानक सांसद श्री अजय भट्ट रुद्रपुर रामपुर रोड स्थित संजय वन पहुंचे जहां उन्होंने संजय वन में सौंदर्यकरण सहित अन्य कार्यों का डेढ़ घंटे तक स्थल निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने संजय वन के पर्यटकों के प्रति आकर्षण को देख संतोष व्यक्त करते हुए संजय वन का और विस्तार करने की रणनीति पर चर्चा की। श्री भट्ट ने कहा कि उनके पर्यटन की दृष्टिगत ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में संजय वन को चुना था क्योंकि लंबे समय से संजय वन पर्यटक गतिविधियों के लिए बंद था लेकिन उनके द्वारा इसे पुनः पुनर्स्थापित करते हुए वृहद स्तर पर सौंदर्यकरण का कार्य कराया गया वर्तमान में 74 लख रुपए की लागत से कुमाऊनी शैली में संजय वन का भव्य प्रवेश द्वार और अन्य कार्य होने हैं जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल चुकी है।इसके अलावा संजय वन के भीतर इलेक्ट्रिक वाहन से पार्क घूमने की व्यवस्था के लिए भी कार्य किया जा रहे हैं इसके अलावा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एक चौकी खुलवाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, इसके अलावा श्री भट्ट ने प्रभागीय वन अधिकारी को संजय बन के चारों तरफ लगी सोलर फेंसिंग की वोल्टेज बढ़ाने के निर्देश दिए। ताकि वन्य जीव से पूरा क्षेत्र सुरक्षित रह सके। साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में यहां पर्यटकों के आवास की व्यवस्था भी यहां सुनिश्चित की जाएगी, श्री भट्ट ने बताया कि उन्होंने सचिव वन आर के सुधांशु से भी दूरभाष पर वार्ता की ताकि जल्द से जल्द पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थान का शुभारंभ हो सके इसके अलावा डीएफओ को भी यथाशीघ्र मुख्य द्वार के कुमाऊनी शैली निर्माण सहित शेष बचे हुए कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए श्री भट्ट ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से संजय वन बेहद रमणीय स्थान है। यहां हाईटेक नर्सरी के साथ-साथ वन्य जीव और नवग्रह पार्क और 12 राशियों के हिसाब से सुंदर रमणीय पार्क बनाया गया है। जिसमें पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ रही है।

Ad Ad
To Top