उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (रुद्रप्रयाग) यहां उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जाएगा छह दिवसीय प्रशिक्षण ।।

Uttarakhand City news com

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जाएगा छह दिवसीय प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग

विकास खंड ऊखीमठ सभागार में 28 मार्च से 02 अप्रैल तक आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

   ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया जाना प्रस्तावित है।
   उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक केएस रावत ने बताया कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार भवन ऊखीमठ में 28 मार्च से 02 अप्रैल तक दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से उक्त आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करने की अपील की है।

To Top
-->