उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (रामनगर) कार्बेट का बाघ अब राजाजी पार्क के जंगल में करेगा विचरण. किया गया रेस्क्यू।।

Ad

Uttarakhand city news रामनगर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से अनुमति के बाद मंगलवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर ने राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए अन्तिम नर बाघ को कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के सांवल्वे दक्षिणी बीट क्षेत्र (Non Tourism) से रेस्क्यू किया । डॉ० साकेत बडोला, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व ने बताया कि बाघ का चयन लंबी तकनीकी प्रक्रिया के बाद किया गया और इसके लिए प्रमुख संरक्षक वन्यजीव / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड से अनुमति ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों कि करी नियुक्ति।।

बाघ की उम्र लगभग 05 वर्ष है। बाघ को स्वास्थय परीक्षण हेतु ढेला स्थित रेस्क्यू सेन्टर लाया गया। ढेला स्थित रेस्क्यू सेन्टर में डॉ० दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा डॉ० राकेश नौटियाल, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, राजाजी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम द्वारा उक्त बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरान्त बाघ का स्वास्थ्य सही पाया गया। रेस्क्यू किये गये बाघ से सेम्पल लेकर आई०बी०आर०आई० बरेली भेजे गये है। Jungle Survival हेतु बाघ की गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु उक्त नर बाघ को रेडियो कॉलर लगाया गया हैं। उक्त ट्रांसलोकेशन कार्य हेतु डब्लू०डब्लू०एफ० का भी सहयोग प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) लालकुआं,सितारगंज,जिम कॉर्बेट, सहित पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट, मानसून सक्रिय ।।

वन्यजीवों विशेषज्ञों, चिकित्सकों और वन अधिकारियों की मौजूदगी में राजाजी टाइगर रिजर्व में Soft release किया जायेगा। क्षेत्र की पारिस्थितिकी से अनुकूल होने के उपरान्त नर बाघ को राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी भाग में Hard release किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) सीएम धामी का बयान होगी राज्य शोध संस्थान की स्थापना ।।

उक्त नर बाघ के रेडियो कॉलरिंग तथा रेस्क्यू के दौरान डॉ० साकेत बडोला, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व,उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व।,डॉ० दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर,डॉ० राकेश नौटियाल, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, राजाजी टाइगर रिजर्व।वन क्षेत्राधिकारी, ढे़ला, कार्बेट टाइगर रिजर्व, आदि थे।।

    To Top