मानसून सीजन के दौरान उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर आ रही है यहां भूकंप के झटके चमोली जनपद में महसूस किए गए हैं आ रही खबरों के अनुसार रविवार की शाम उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटके से डोल उठी। राज्य के चमोली जिले में शाम के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। किसी तरह के जान माल के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के जोन फाइव में आता है और अक्सर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 रही। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ऐसे हल्के झटके आते रहने से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है लेकिन फिर भी भूकंप से जिले को सावधान रहने की आवश्कता है।