उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. देहरादून बनारस एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से ।।

Uttarakhand city news.com रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अन्तर्गत माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-रायबरेली खंड के मध्य रूपामऊ-रायबरेली स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 148 के ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के परिप्रेक्ष्य में गाड़ी का मार्ग परिवर्तन निम्नवत है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)11 कोचों की चलेगी वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस ट्रेन. रेल मंत्री ने की घोषणा ।।

मार्ग परिवर्तन-

  • 09 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ-उतरेटिया-रायबरेली-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-उतरेटिया-सुल्तानपुर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं. के रास्ते चलाई जा रही है।
  • 10 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-सुल्तानपुर-उतरेटिया-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
Ad
To Top