Uttarakhand City news.com नैनीताल जनपद में भारत सरकार द्वारा यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के प्रोग्रेशन एन्ट्री कार्य की निर्धारित आठ अगस्त की अवधि के बावजूद प्रोग्रेस रिपोर्ट अपडेट नहीं किए जाने को गंभीर मानते हुए जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नैनीताल ने कड़ा रूख अख्तियार किया है ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि विकासखण्ड हल्द्वानी एवं रामनगर द्वारा उक्त प्रोग्रेशन एन्ट्री कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत न्यून है 16 अगस्त की प्रगति के आधार पर विकास खण्ड वार Pending छात्र-छात्राओं के प्रोग्रेशन एन्ट्री कार्य न्यून पाने के बाद राज्य स्तर से उक्त कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु अग्रिम 02 दिन की समयावधि ली गयी है, जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला परियोजना अधिकारी ने विकासखंड हल्द्वानी एवं रामनगर के कई विद्यालयों की सूची जारी करते हुए तत्काल विकास खण्ड स्तर से सम्बन्धित विद्यालयों (राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी) में नामांकित छात्र-छात्राओं के प्रोग्रेशन एन्ट्री का कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी के अनुसार विद्यालयों के द्वारा समय पर स्टूडेन्ट मॉडयूल के अन्तर्गत प्रोग्रेशन कार्य पूर्ण न किये जाने के कारण अन्य विद्यालय भी आगे की सूचनाओं को यू-डायस पोर्टल पर अपडेट नहीं कर पा रहे है, जिससे जनपद की प्रगति न्यून है। उन्होंने रामनगर एवं हल्द्वानी ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपके द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से नहीं लिया तथा पोर्टल प्रोग्रेशन हेतु भारत सरकार द्वारा बन्द कर दिया जाता है, तो इसके लिए आप स्वयं ही उत्तरदायी होंगे।