उधमसिंह नगर

बड़ी खबर (हल्द्वानी) शेरनाला ऊफान पर,हल्द्वानी सितारगंज राजमार्ग यातायात के लिए बंद ।।

हल्द्वानी -: Uttrakhand City news com पिछले 36 घंटे से जनपद में हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के बीच अनेक क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है पर्वती क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बीच नदी नाले उत्थान पर है हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) खनन पट्टे पर बालश्रम करते पाए गए बच्चे,अब डीएम ने की यह कार्रवाई।।

सितारगंज राजमार्ग पर शेर नाल में अत्यधिक पानी आने के चलते पुलिस प्रशासन ने यातायात को रोक दिया है।
शेरनाला नाला में अत्यधिक पानी का बहाव होने के कारण हल्द्वानी – सितारगंज मार्ग आवागमन के लिए बंद है ।

Ad
To Top