अल्मोड़ा

बड़ी खबर (नैनीताल) बिगड़ा मौसम.मकान पर पेड़ गिरा.पांच लोगों का परिवार बालबाल बचा. SDRF ने किया रेस्क्यू।।

Ad

उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बाद कई जगह लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है बिगड़े मौसम के बीच नैनीताल के मल्लीताल में मकान पर पेड़ गिरने से एक परिवार बाल बाल बच्चा है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, SDRF ने महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित निकाला तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) पंकज कोठियाल की हुई उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति. SSP ने लगाए बैज।

बीती देर रात्रि SDM, नैनीताल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सात नंबर क्षेत्र मल्लीताल में एक मकान के ऊपर पेड़ गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(रामनगर) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के दो अधिकारी हुए सेवा निवृत।।

उक्त सूचना पर मुख्य आरक्षी महेंद्र भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कटिंग इक्विपमेंट्स की सहायता से उक्त पेड़ को काटकर घर के ऊपर से हटाया एवं 05 महिलाओं व 02 बच्चों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया । नैनीताल न्यूज़

To Top