उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (नैनीताल) भारी बारिश का अलर्ट,गुरुवार को रहेंगे स्कूल बंद।

दिनांक 31 जुलाई, 2024 की सायं को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनाँक 01.08.2024 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेन्ज एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/ भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले।।

01.08.2024 (गुरुवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए दिनांक 01.08.2024 (गुरुवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे तथा, शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) हिमगिरी.अकाल तख्त एक्सप्रेस सहित. इनआठ ट्रेनों का इस स्टेशन पर अस्थाई ठहराव, यात्रीगण कृपया ध्यान दें।

शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

दिनांक-31 जुलाई, 2024

ह०- जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल

दूरभाष सं०: 05942-231178/231179/231181/356712 ई-मेल: deocnainital@gmail.com

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) खनन पट्टे पर बालश्रम करते पाए गए बच्चे,अब डीएम ने की यह कार्रवाई।।

संख्या 1231

/ 13-सी.आर.ए. (आ.प्र.प्राधि.) / 2024-25

दिनांक 31 जुलाई, 2024

प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल।

1.

  1. उप जिलाधिकारी, नैनीताल/धारी / श्री कैंचीधाम / हल्द्वानी / कालाढूंगी / रामनगर।
  2. मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल।
  3. जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक/ बेसिक), नैनीताल।
  4. जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, नैनीताल। 6. जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल को दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से निःशुल्क प्रसारार्थ प्रेषित।

अपर जिला मजिस्ट्रे

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल।

Scanned with CamScanner

Ad
To Top