भीमताल, -: मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सिंह सोनी को सेवानिवृत के उपरांत प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में सभी वक्ताओं द्वारा श्री सोनी को एक कुशल प्रशासक, शिक्षाविद् एवं शिक्षक हितेषी बताते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की।
विदाई समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हर्ष बहादुर चंद, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष नंदराम आर्य, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, वंशीघर काण्डपात हरीश पाठक, गोपाल सिंह बिष्ट, राकेश जोशी, जीवन बोरा, राजीव रघुवंशी,रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र पाल शाहिद अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।