अल्मोड़ा

बड़ी खबर(हल्द्वानी) जमीन के सबसे अधिक आए मामले आयुक्त के जनता दरबार में,ऐसे हुआ निराकरण।।

हल्द्वानी uttarakhand city news कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर शिकायतों का समाधान किया। जन शिकायतों में अधिकांश शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद , सड़क आदि से सम्बन्धित आईं।
कई वर्षों से लम्बित भूमि विवाद की कई समस्याओं का समाधान जनसुनवाई में करने पर लोगों द्वारा आयुक्त का आभार व्यक्त किया।जनसुनवाई में पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी एवं क्षेत्रवासियों द्वारा बताया गया कि भीड़ापानी-ज्योसूडा मार्ग जिसकी लम्बाई लगभग 20 किमी है उक्त मार्ग का काफी वर्षों से मरम्मत नही होने के कारण लोगो को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है जिस पर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा अक्टूबर माह में उक्त मार्ग में मरम्मत कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
कालिका कॉलोनी तल्ला हल्द्वानी निवासी विमला कन्याल ने बीते जनता दरबार में शिकायत की थी कि अनिल चंद्र सेन निवासी हरिपुरा, बाजपुर द्वारा उनको फर्जी कागजातों पर भूमि विक्रय की गयी। विमला कन्याल ने 67 लाख रुपए की धनराशि दी थी, जिसको अनिल चंद्रसेन ने अक्टूबर माह के अंत में 15 लाख व नवंबर माह के अंत में 15 लाख और बाकी शेष धनराशि को दिसंबर माह के अंत तक वापस करने के लिए कहा।
रक्षित चिलबाल को राकेश कुमार निवासी- धानमील, हल्द्वानी ने जमीन खरीदने के लिए 1 लाख 90 हजार का बयान दिया था, अब रक्षित द्वारा न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है और न ही ब्याना वापस किया जा रहा है, जिसका कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने समाधान करते हुए राकेश कुमार को ₹50 हजार तत्काल दिलवाये और शेष धनराशि 15 दिन के भीतर देने वापस लौटने के निर्देश दिए।
कुल्यालपुर/नवाबी रोड निवासी पूनम देवी ने जनता दरबार में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को बताया कि विगत दिनों उनकी दुकान में अज्ञात महिला ड्रग्स का पैकेट छोड़ गई थी, जिसके कारण उसके पति सूरज टम्टा को एंटी नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनका इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं है। इस संबंध में कुमाऊं आयुक्त ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को मामले की जांच कराने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)कार खाई में गिरी. एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत।।

Ad
To Top