देहरादून-: uttarakhand city news.com उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार 29 सितंबर से अगले तीन अक्टूबर तक राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की भविष्यवाणी की है साथ ही अब मानसून वापसी की और और बढ़ रहा है इस तरह पर्वतीय जनपदों के उच्च हिमालय क्षेत्र में इन दिनों कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्षा हो सकती है मौसम विभाग ने 29
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2024/09/1002511708.jpg)
सितंबर को उच्च हिमालय क्षेत्र के अलावा राज्य में टिहरी, देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत,नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बरसात तथा 30 सितंबर को देहरादून,पिथौरागढ़,बागेश्वर,नैनीताल, के अलावा 1 अक्टूबर को देहरादून,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चंपावत,नैनीताल, तथा 2 अक्टूबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा,चंपावत,नैनीताल, जनपदों के अलावा 4 और 5 अक्टूबर को इन जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है ।।
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)