लालकुआं-: सतत चलने वाली प्रक्रिया के तहत सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर कारखाने में स्थाई श्रमिकों के विदाई समारोह के दौरान के सी. एफ.ओ. महेन्द्र हरित, विशिष्ट अतिथि अरुण प्रकाश पाण्डे ने कारखाने की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले 47 स्थायी श्रमिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए नए श्रमिकों से वरिष्ठ सेवा निवृत श्रमिकों के पद चिहिन्न पर चलने का आवाह्न किया।
इस दौरान सभी ने सेवानिवृत्त होने वाले स्थायी श्रमिकों के सुखी, स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के सी. एफ.ओ. श्री महेन्द्र हरित, विशिष्ट अतिथि श्री अरुण प्रकाश पाण्डेय, श्री अमित गंगवाल एवं श्री अरविन्द त्यागी ने सभी आमंत्रित सदस्यों का स्वागत किया एवं सेवानिवृत्त होने वाले सभी स्थायी श्रमिकों को सेवानिवृत्ति होने पर बधाई दी साथ ही संस्थान के सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों से मिल-जुल कर व अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए इस संस्थान को देश का सर्वोत्तम पल्प एण्ड पेपर उत्पादक संस्थान बनाने की बात कही। कार्यक्रम में कारखाने के वरिष्ठ अधिकारी श्री नरेश चन्द्रा, श्री मुकुल रोहतगी, श्री मृत्युन्जय पाण्डेय, श्री के. एल. गुप्ता, श्री राजेश पवार, श्री प्रमोद यादव, श्री बी. एन. तिवारी, श्री संजय धानुका आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संजय वाजपेयी, महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने किया। कार्यक्रम में श्रम संगठनों की ओर से श्री कैलाश मेलकानी, श्री सी.बी. सिंह, श्री अवनीश त्यागी, श्री अजय सिरोही, श्री रमेश सिंह, श्री गौरव तिवारी, श्री एस.पी शुक्ला, श्री संजय सिंह, श्री सत्येन्द्र सिंह, श्री अमरनाथ मिश्रा, श्री अमर सिंह, श्री पान देव तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे तथा इनमें से कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार भी रखे।