अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)कोटद्वार दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए मतलब की खबर. यात्रा से पहले हो अपडेट।।

उत्तर रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां मुरादाबाद मण्डल के बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12037/12038 कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार सिद्धाबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव ।*

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) बनभूलपुरा के इस व्यापारी का शस्त्र लाइसेंस डीएम ने किया निरस्त ।।

रेलवे के अनुसार यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर गाड़ी संख्या 12037/12038 कोटद्वार-दिल्ली-कोटद्वार सिद्धाबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को बसी किरतपुर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव 1 मार्च से दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (खास खबर) बिन्दुखत्ता राजस्व ग्राम अधिसूचना में देरी पर वन अधिकार समिति का विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।।

1- गाड़ी संख्या 12037 कोटद्वार-दिल्ली-सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस JCO दिनांक 01.03.2024 से बसी किरतपुर स्टेशन पर 17.15 बजे पहुंचेगी।

2- गाड़ी संख्या 12038 दिल्ली-कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस JCO दिनांक 01.03.2024 को समय प्रातः 11:38 बजे बसी किरतपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (देहरादून से बड़ी खबर) सीएम धामी के औचक निरीक्षण में थानेदार अनुपस्थित, तत्काल लाइन हाजिर

दोनों दिशाओं में दो-दो मिनट का बसी किरतपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

Ad Ad
To Top