Uttarakhand city news Dehradun दूर दराज के क्षेत्र में निवास कर रहे जरूरतमंदों को पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने अब नहीं पड़ेंगे अब आपके द्वार तक पासपोर्ट मोबाइल वैन आएगी तथा बायोमेट्रिक से सुसज्जित वैन से
देहरादून न्यूज
उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों के आवेदकों को उनके घर के दरवाजे पर पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, विदेश मंत्रालय द्वारा एक अभिनव कदम उठाते हुए, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून के अधिकार क्षेत्र में एक पासपोर्ट मोबाइल वैन तैनात की गई है। यह पासपोर्ट मोबाइल वैन बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित है और जल्द ही पासपोर्ट आवेदनों को संसाधित करने के लिए साइट पर तैनात की जाएगी। वर्तमान में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून, में तैनात इस पासपोर्ट मोबाइल वैन का परीक्षण 30 सितंबर, 2024 से शुरू होगा। इस उद्देश्य के लिए, सिस्टम से प्रतिदिन 05 अपॉइंटमेंट ऑनलाइन जारी किए गए हैं। आवेदक अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर पंजीकरण करके इस पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और सभी निर्धारित दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून आ सकते हैं। देश के प्रथम गाँव नीति माणा भी ये वैन जाएगी व पासपोर्ट बनाने के लिए प्रेरित करेगी।