लालकुआं-: बाजारी प्रति स्पर्धा को चुनौती मानते हुए तथा खुले बाजार में दुग्ध उपभोक्ताओं की नब्ज टटोलकर कर
बाजारी विपणन व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रभारी प्रशासन एवं प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी को देहरादून में जहां दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पुरस्कृत किया था वही आज नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एक कार्यक्रम आयोजित कर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा तथा सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और आशा व्यक्त की कि वह आने वाले त्योहारों में दुग्ध से बने उत्पादों को बड़ा बाजार देंगे,।
गुरुवार को दुग्ध विकास प्रशिक्षण सभागार में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा जो लक्ष्य उन्हें दिया गया था उससे अधिक दुग्ध उत्पाद को उन्होंने बाजार में उतरकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है साथ ही श्री बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ आने वाले त्यौहार में अन्य कंपनियां को पछाड़कर जनपद में अपने दुग्ध उत्पादकों को गुणवत्ता के आधार पर नंबर वन बना रहेगा।
श्री बोरा ने कहा कि आज जनपद में दुग्ध उत्पादकों की मेहनत के बूते राज्य में हम सबसे बड़े दूध उपार्जन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं आंचल ब्रांड आज शुद्ध दूध एवं दुग्ध पदार्थों के विपणन में राज्य में सबसे आगे है हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में डेढ़ लाख लीटर प्रतिदिन दूध उपार्जन हम करें जिसमें सभी की भागीदारी से यह मुकाम हासिल होगा।।
इस दौरान सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, प्रभारी वित्त उमेशपठालनी, सहायक प्रभारी ए.एच रमेश मेहता, विपणन डिपो हल्द्वानी हेंमन्त पाल ,प्रभारी कालाढूंगी श्रीमती शांति कपकोटी , गीता ओझा,मुन्नी आर्या ,नीमा भंडारी ,श्रीमती नेगी रेखा आर्या ,गीता पलियाल ,पदमा आर्या, प्रबन्धक महिला डेरी विकास संजय शर्मा , विजय चौहान, चेतन बिष्ट ,दिनेश चोनियाल ,राजेन्द्र प्रसाद ,अशोक कुमार , पूरन मिश्रा ,पूनम दलवाल ,विजय जलाल ,महेंद्र सिंह ,सुदर्शन मेहरा, कुलदीप रेकवाल, सुमित तिवाडी ,मोहन पांडे, मीना रौतेला ,दीपक उप्रेती ,लक्ष्मी दत्त ,प्रभारी स्टोर खलील अहमद प्रभारी एमआईएस भुवन सनवाल प्रखर शाह,दिनेश कुलौरा, राजू रैकवाल, सहित दुग्ध संघ के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।