अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) देहरादून.काठगोदाम. लालकुआं.टनकपुर. से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कोच बढें ।।

: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों एवं अन्य प्रमुख नगरों के लिये 55 जोड़ी ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कुल 170 कोच बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है, जो निम्नवत है।
पूर्वोत्तर रेलवे से दक्षिण भारत (सिकंदराबाद, यशवंतपुर, कोच्चुवेली, रामेश्वरम एवं श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि) की ओर जाने वाली 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस एवं 17323/17324 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि एक्सप्रेस सहित 07 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 22 कोच बढ़ाये जायेंगे।
इस रेलवे से महाराष्ट्र (मुम्बई एवं पुणे) की ओर जाने वाली 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12533/12534 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12167/12168 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11079/11080 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 20103/20104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12107/12108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12103/12104 पुणे-लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस, 11407/11408 पुणे-लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस, 20941/20942 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एवं 20921/20922 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सहित 17 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 44 कोच बढ़ाये जायेंगे।
इसी प्रकार, यात्री प्रधान इस रेलवे से दिल्ली की ओर जाने वाली 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 22582/22581 नई दिल्ली-बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं 12035/12036 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस सहित 06 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 कोच बढ़ाये जायेंगे।
इस रेलवे से जम्मू, चण्डीगढ़ एवं अमृतसर की ओर जाने वाली 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, 15011/15012 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15016/15015 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस एवं 14615/14616 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस सहित 06 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 20 कोच बढ़ाये जायेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे से पूर्व भारत (कोलकाता, शालिमार एवं सम्बलपुर) की ओर जाने वाली 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15022/15021 गोरखपुर-शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 15028/15027 गोरखपुर-सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित 05 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16 कोच बढ़ाये जायेंगे।
इस रेलवे से गुजरात (ओखा, अहमदाबाद एवं उधना) की ओर जाने वाली 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22969/22970 ओखा-बनारस-ओखा एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस एवं 20961/20962 उधना-बनारस-उधना एक्सप्रेस सहित 04 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 कोच बढ़ाये जायेंगे।
इसी प्रकार, इस रेलवे से उत्तराखंड (देहरादून एवं काठगोदाम) की ओर जाने वाली 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15020/15019 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस एवं 15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस सहित 05 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16 कोच बढ़ाये जायेंगे।
लखनऊ की ओर जाने वाली 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस सहित 02 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच बढ़ाये जायेंगे।
कानपुर एवं वाराणसी की ओर जाने वाली 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस सहित 02 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06 कोच बढ़ाये जायेंगे।
पटना की ओर जाने वाली 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस में विभिन्न तिथियों से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच बढ़ाये जायेंगे।

Ad
To Top