हल्द्वानी Uttrakhand city news सड़क चौड़ीकरण को लेकर मंगलपड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक अतिक्रमण हटाने के मामले में प्रशासन की ओर से दुकानदारों को 10 दिन का समय दिया जाएगा। निगम सूत्रों के अनुसार कोर्ट के आदेश पर यह निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी में सडक़ चौड़ीकरण के मद्देनजर मंगलपड़ाव से
रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रही हैं।
इसके लिए बीती 21 अगस्त को लोनिवि व नगर निगम प्रशासन की
ओर से दुकानदारों को दो दिन का समय देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने
का नोटिस दिया गया था। नोटिस में 22 व 23 अगस्त का समय देते हुए
दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। यह भी कहा था
कि यदि प्रशासन इस अतिक्रमण को हटाता है तो इसका खर्च
दुकानदारों से ही वसूला जाएगा। इधर इसका विरोध में व्यापारियों ने
नगर निगम परिसर में प्रदर्शन कर कार्यवाही का विरोध किया था। वहीं
शुक्रवार को निगम प्रशासन ने पूर्व में जारी आदेश को स्थगित कर अब
दुकानदारों को 10 दिन का समय देने का निर्णय लिया है।