उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) राम बारात को लेकर रूट डाइवर्ट,

श्री राम बारात शोभा यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान यातायात सैल हल्द्वानी

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 03.10.2024 को समय 14:30 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

1- अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित समस्त छोटे-बड़े वाहन अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।

2- बरेली रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर आई०टी०आई० तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- रामपुर रोड शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) इन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ परिवर्तन।।

4- कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- जब शोभायात्रा कालाढुंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन नवाबी रोड तिराहा /अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि के नवें दिन पर मां नवदुर्गा तिला भराड़ी मंदिर में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना

6- रामपुर रोड/बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की रोडवेज की बसें टीपी नगर तिराहा / तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास रोड का प्रयोग कर गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन को आयेंगी व कालाढुंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया से सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी।

7- रामपुर रोड व बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त प्रकार की निजी, इंटरसिटी, सिडकुल की बसें शोभायात्रा के दौरान आई०टी०आई० तिराहा व होंडा शोरूम तिराहा तक आ सकेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) नवरात्रि में 9 जुआरी लगे पुलिस के हाथ. पैसे भी बरामद,

नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-

■ कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडॉट तिराहा / चम्बल पुल से ऊँचापुल चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोडा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

To Top