उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) भाजपा ने फिर कब्जाई मेयर पद सीट, इस तरह बदले समीकरण,छटा राउंड पूरा,गजराज मेयर बने।

हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने 3894 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ललित जोशी को हराया है इस तरह मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया है खबरों के अनुसार गजराज सिंह बिष्ट को 71962 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ललित जोशी को 68068 मतों से संतोष करना पड़ाll

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे से बड़ी खबर) इस दिन से गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस अब पीलीभीत से, टनकपुर से चलने वाली ट्रेनों का समय भी बदला।
Ad
To Top
-->