उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी)38 वें राष्ट्रीय गेम.कम समय में बेहतर आयोजन .जाते-जाते सीएम धामी और खेल मंत्री की थपथपा गए पीठ।।

हल्द्वानी-: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चलते-चलते 38 वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य की पीठ थपथपा गए तथा उन्होंने दोनों को मंच पर बुलाकर इस सफल आयोजन की उन्हें शाबाशी भी दी उन्होंने कहा कि यह राज्य देव भूमि तो पहले से था ही लेकिन अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए सफल आयोजन से यह राज्य खेल भूमि भी हो गया है कभी यह राज्य नेशनल गेम्स में 24 वें पायदान पर था लेकिन अब उत्तराखंड आज धामी की बदौलत 6 नंबर पर आ गया है उन्होंने राज्य की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं से अगले नेशनल गेम में और बढ़कर भागीदारी करने का भी आह्वान किया।
उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अगले ओलंपिक के लिए वह अभी से तैयारी करना प्रारंभ कर दें अभी उनके पास बहुत समय है तथा उत्तराखंड के खिलाड़ी ओलंपिक में भी इसी तरह का प्रदर्शन करें जिससे भारत का झंडा और बुलंद हो सके। इस दौरान उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री को 39 वे नेशनल गेम के लिए अग्रिम बधाई भी दी ।

To Top
-->