उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) अब नैनीताल जनपद में आया छुट्टी का आदेश, भारी बरसात को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिए स्कूलों में छुट्टी के निर्देश ।।

हल्द्वानी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14.09.2024 को अपरान्ह 02:00 बजे तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी वर्षा (रेड एलर्ट) होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में मध्यम वर्षा/भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों/गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 14.09.2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) पहली तारीख से हुआ भाजपा का प्रचार प्रारंभ, विधायक भी पहुंचे डोर-टू-डोर ।।

जनपद अन्तर्गत अध्ययनरत् ऐसे छात्र-छात्राएं जोकि विद्यालय परिसर में स्थित छात्रावासों में ही निवासरत् हैं, पर उक्त अवकाश लागू नहीं होगा। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए दिनांक दिनांक 14.09.2024 (शनिवार)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) नगर पंचायत नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल पूरी, अध्यक्ष के लिए इतने लोग है मैदान में।।

को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत उक्तानुसार समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) क्या प्रेमनाथ की डगर को मजबूत कर पाएंगे महेंद्र या ओमपाल कश्यप ।।

रहेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दिनांक-

13.09.2024

Ad
To Top