Uttarakhand city news kathgodam-: रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु महाकुम्भ विशेष गाड़ियों का विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव निम्नवत प्रदान किया गया है।
अतिरिक्त ठहराव-
- कासगंज से 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 05314 कासगंज-झूसी मेला विशेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर 02.33 बजे पहुँचकर 02.35 बजे तथा गोला गोकरननाथ स्टेशन पर 02.12 बजे पहुँचकर 02.14 बजे छूटेगी।
- झूसी से 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 05313 झूसी-कासगंज मेला विशेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर 10.28 बजे पहुँचकर 10.30 बजे तथा गोला गोकरननाथ स्टेशन पर 11.21 बजे पहुँचकर 11.23 बजे छूटेगी।
- काठगोदाम से 12 एवं 27 जनवरी तथा 01, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 05312 काठगोदाम-झूसी मेला विशेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर 20.58 बजे पहुँचकर 21.00 बजे तथा गोला गोकरननाथ स्टेशन पर 20.37 बजे पहुँचकर 20.39 बजे छूटेगी।
- झूसी से 13 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 05311 झूसी-काठगोदाम मेला विशेष गाड़ी लखीमपुर स्टेशन पर 04.13 बजे पहुँचकर 04.15 बजे तथा गोला गोकरननाथ स्टेशन पर 05.34 बजे पहुँचकर 05.36 बजे छूटेगी।
- गोरखपुर से 12 से 16 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 05011 गोरखपुर-अयोध्या कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी स्वामी नारायण छपिया स्टेशन पर 16.47 बजे पहुँचकर 16.49 बजे छूटेगी।
- अयोध्या कैंट से 12 से 16 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 05012 अयोध्या कैंट-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी स्वामी नारायण छपिया स्टेशन पर 00.17 बजे पहुँचकर 00.19 बजे छूटेगी।

