उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) वन विभाग से बड़ी खबर,शासन ने दो डिप्टी रेंजर को बनाया रेंजर, 50 डिप्टी रेंजर को अस्थाई रेंजरों का प्रभार, देखें सूची।।

देहरादून से बड़ी खबर आ रही है शासन ने डीपीसी के आधार पर राज्य के दो उपवन क्षेत्राधिकारी को वन क्षेत्र अधिकारी के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया है उपवन क्षेत्र अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं नवीन कुमार भट्ट तथा मनोज

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि के नवें दिन पर मां नवदुर्गा तिला भराड़ी मंदिर में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चना

कुमार भगत को भूमि संरक्षण वन विभाग रानीखेत तथा भूमि संरक्षण वन विभाग नैनीताल में पदोन्नति के उपरांत वन

क्षेत्राधिकारी के रूप में नवीन तैनाती दी गई है जबकि शासन ने 50 उपवन क्षेत्राधिकारियों को वरिष्ठता श्रेणी के आधार पर अस्थाई व्यवस्था के तहत अग्रिम आदेशों तक उनको प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी के रूप में विभिन्न प्रभावों में तैनात किया गया है इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

To Top